Full form of Internet? (Internet की Full form क्या है)
इंटरनेट क्या है? Full form of Internet? इंटरनेट किस तरीके से काम करता है? इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? कुछ इस तरीके के सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे | तो आज, हम आपको इन सभी Internet के सवालों के जवाब इस पोस्ट के अंदर देंगे | तो इसलिए, आप इस हमारी पोस्ट को आखरी तक पढ़ी है ताकि आपके सारे सवालों के जवाब आपको मिल सके |
What is the full form of the Internet?
Internet का
full
form होता
है?
(INTERCONNECTED NETWORK).
इंटरनेट क्या है? (WHAT IS INTERNET)
Internet Network का
एक
ऐसा
नेटवर्क
सिस्टम
है
जो
लाखों
वेब
सर्वरों
को
जोड़ता
है।
जिसमें
कई
सारे
webserver का
डाटा
एक
साथ
हमें
मिल
जाता
है
हमारे
निजी
ओर
व्यवसायिक
या
किसी
अन्य
कार्य
के
लिए
। जो
किसी
सरकार
या
किसी
संस्थान
के
अधीन
नहीं
होता
है
यह
कई
सारे
कंप्यूटर
नेटवर्क
को
एक
साथ
जोड़ता
है
।
Internet
कई
सारे
web
server, webhosting, ओर
कई
सारे
ऑफलाइन
डाटा
सर्वर
से
मिलके
बना
हुआ
है
... इंटरनेट
की
मदद
से,
सारी
दुनिया
जुड़ी
हुई
है।
Internet का मालिक कौन है or Internet कैसे बना?
जैसा कि आप सब जानते हैं इंटरनेट एक ऐसी तकनीक है जिसका श्रेय हम किसी एक व्यक्ति को नहीं दे सकते। क्योंकि इंटरनेट दिन प्रतिदिन कई लोगों द्वारा विस्तृत होता जा रहा है । आपको क्या लगता है इंटरनेट कोई एक इंसान बना सकता है ? इंटरनेट किसी एक व्यक्ति ने नहीं बनाया इंटरनेट दर्जनों वैज्ञानिकों , प्रोग्रामो और कई सारे इंजीनियरों के काम से बना है । पहले कई छोटी-छोटी तकनीकों से मिलकर इसे ( सूचना सुपर-हाईवे) का नाम मिला l
Internet की History
Internet जोकि
वायरलेस
सिस्टम
का
बहुत
बड़ा
उदाहरण
है
।
इसका
विचार
तो
निकोला
टेस्ला
कई
दशक
पहले
दे
चुके
थे
लेकिन
कुछ
सरकारी
और
निजी
कारणों
की
वजह
से
वह
इसे
स्थापित
नहीं
कर
पाए
।
1960 के
दशक
में
जब
M.I.T
के
J.C.R
लिक्लाइडर
ने
कंप्यूटर
के
अंतरजाल
नेटवर्क
के
विचार
को
लोकप्रिय
बनाया
तब
पहली
बार
व्यवहारिक
योजनाएं
इंटरनेट
के
लिए
शुरू
की
गई ।
इसके
तुरंत
बाद इलेक्ट्रॉनिक
डाटा
का
प्रभावी
ढंग
से
प्रसारित
करने
के
लिए
" पैकेट
स्विचिंग
" कि अवधारणा
को
विकसित
किया
गया।
इंटरनेट का पहला prototype
इंटरनेट
का
पहला
prototype
1960 के
दशक
में
आया
था।
ARPANET या
उन्नत
अनुसंधान
परियोजनाओं
एजेंसी
नेटवर्क
यह
एक
अमेरिकी
रक्षा
विभाग
द्वारा
प्रेषित
सिस्टम
था
।
ARPANET
कंप्यूटरों
को
संवाद
करने
की
अनुमति
देने
के
लिए
'पैकेट
स्विचिंग"
का
उपयोग
किया।
29
अक्टूबर
1969
को
ARPANET
ने
जब
अपना
पहला
संदेश
दिया
जिसके
मात्र
पहले दो
अक्षर
ही
आएं।
इसके
बाद
वैज्ञानिकों
ने
हार
नहीं
मानी
और
वैज्ञानिक
रॉबर्ट
काहू
और
विंटन
सेर्फ
द्वारा
"ट्रांसमिशन
कंट्रोल
प्रोटोकोल"
(TCP) और "इंटरनेट
प्रोटोकोल"
(IP) की
तकनीक
को
अपनाकर
1970 के
बाद
विकास
जारी
रखा
और
कंप्यूटरों
को
संवाद
करने
की
अनुमति
देने
के
लिए
"पैकेट
स्विचिंग"
का
उपयोग
किया ।
अब
INTERNET
कई
सारे
निजी,
सार्वजनिक,
अकादमिक,
व्यावसायिक
और
स्थानीय
से
वैश्विक
स्कोप
के
सरकारी
नेटवर्क
को
एक
साथ
संजोए
हुए
है
।
What is Internet in Hindi, INTERNET क्या
है?
क्या
इंटरनेट
का
मतलब
सिर्फ
वेब
सर्फिंग
है
? नहीं
INTERNET
का
मतलब
सिर्फ
वेब
सर्फिंग
नहीं
है।
इंटरनेट
नेटवर्क
का
बहुत
बड़ा
जंजाल
है
जिसमें
बहुत
सारे
डाटा
का
आदान-प्रदान
होता
है।
जोकि
कई
वेब
सर्वरों
और
कई
डाटा
सेंटर
से
लिया
जाता
है।
यहां
वैश्विक
स्तर
पर
कई
सारे
कंप्यूटर
नेटवर्क
को
मिलाकर
बना
है
।
इस
टाटा
को
कई
वायरलेस
डाटा
ट्रांसमिशन
डिवाइस
और
कई
ऑप्टिकल
डाटा
फाइबर
केबल्स
की
मदद
से
भेजा
जाता
है।
Internet कैसे काम करता है? (How internet works)
दोस्तों
जैसा
कि
मैं
आपको
पहले
भी
बता
चुका
हूं
इंटरनेट
का
मतलब
ही
होता
है
डाटा
का
आदान
प्रदान
करना
अब
इस
डाटा
का
आदान-प्रदान
होता
कैसे
यह
कई
प्रकार
से
होता
है
लेकिन
इसके
मुख्यता
दो
कारण
जिसमें
पहला
है
वायरलेस
डिवाइस
द्वारा
और
दूसरा
है
डाटा
केबल
द्वारा
।
वायरलेस
का
तो
हम
समझ
सकते
हैं
कि
वो
किसी
वायरलेस
डिवाइस
द्वारा
जा
सकता
है
लेकिन
जब
बात
होती
है
कि
हमें
एक
देश
से
दूसरे
देश
के
डाटा
सर्वर को
दूसरे
देश
के
डाटा
सर्वरो
से जोड़ना
है
।
तो
उसके
लिए
डाटा
केबल
का
इस्तेमाल
किया
जाता
है
जोकि
बहुत
ही
मुश्किल
काम
होता
है
यह
डाटा
केबल
डाटा
को
लाइट
के
फॉर्म
में
ट्रांसमिट
(TRANSMIT) करता
है
क्योंकि
लाइट
की
स्पीड
सबसे
तेज
है
यह
केवल
अधिकतर
समुद्र
मार्ग
के
द्वारा
एक
दूसरे
देशों
से
जुड़ी
होती
हैं।
Conclusion (निष्कर्ष)
हमने आपको यहां Full form of Internet? Internet की Full form क्या है, इंटरनेट क्या है? (WHAT IS INTERNET), INTERNET का मालिक कौन है, INTERNET कैसे बना? के बारे में सब बता दिया | हम उम्मीद करते हैं कि आपको Internet से संबंधित जानकारी लाभदायक लगी होगी | इस पोस्ट में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है |
अब आप मुझे नीचे comment करके बताइए कि आपको इनमें से सबसे अच्छा Part कौन सा लगा | अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी मित्र और रिश्तेदारों को जरुर शेयर करें |
यदि अभी भी आपके पास इस Full form of Internet Post से संबंधित सवाल है तो आप हमसे Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं | हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद |
FAQ
1. INTERNET की
शुरुआत
कब
हुई?
Ans.1980
2. INTERNET का
पहला
प्रोटोटाइप
कब
आया?
Ans.1960
3. INTERNET का
मालिक
कौन
है?
Ans. इंटरनेट का कोई मालिक नहीं है इंटरनेट कई सारे वैज्ञानिकों की कई सारी तकनीक द्वारा बना है।
4. INTERNET काम
कैसे
करता
है
(How
internet works)
ANS. इंटरनेट का काम डाटा का आदान - प्रदान होता है जो कि WIRELESLY और डाटा केबल्स द्वारा होता है।
5. इंटरनेट
क्या
है?
(WHAT IS INTERNET)
ANS. INTERNET नेटवर्क का एक ऐसा समूह है जिसमें दुनिया के कई सारे कंप्यूटर सर्वर एक साथ जुड़े हुए हैं, जिससे डाटा का आदान प्रदान किया जाता है।
6. Full form of Internet?
Ans. INTERCONNECTED NETWORK.